Preposition / Conjunction
किसी noun का दूसरे noun के सापेक्ष उनकी स्थिति कैसी है preposition के माध्यम से बताया जाता है । अक्सर क्लास में बच्चे मुझसे प्रश्न करते हैं, कि आपने इस वाक्य में at का प्रयोग क्यों किया? यह फला वाक्य में In का प्रयोग क्यों हो गया? साथ ही साथ वे कहते हैं कि "से" शब्द के लिए तो with का प्रयोग होता है तो आपने from क्यों लगाया? अक्सर छोटे-छोटे preposition जानकारी के अभाव में सिर दर्द का कारण बनते हैं । वे कहते हैं ना छोटा तीर घाव करे गंभीर । Preposition / Conjunction का प्रयोग कैसे करें? अक्सर स्कूल में हमें सिखाया जाता है with का अर्थ "से” होता है, in का अर्थ “में” होता है या at का अर्थ “पर” होता है , लेकिन समस्या तब हो जाती है, जब एक ही शब्द के लिए अंग्रेजी में अनेक preposition उपलब्ध हो जाते हैं ।
Example - मैं लेटर पेन से लिख रहा हूँ ।
I am writing a letter ……… a pen.
मैं दिल्ली से आ रहा हैं ।
I am coming ……… Delhi.
मैं मोहन से बात कर रहा हूँ ।
I am talking ……… Mohan.
वह सुबह से खेल रहा है ।
He has been playing ……… morning.
अनीता ट्रेन से जा रही है ।
Anita is going……… train.
उपरोक्त सभी वाक्यों में “से” नामक preposition का प्रयोग किया गया है । क्या आप बता सकते हैं? इसके लिए अंग्रेजी में कौन सा preposition use होगा? जी हाँ, अब आप कंफ्यूज हो गए ।
PREPOSITION
जो शब्द Noun या Pronoun से पहले जड़कर sentence के अन्य शब्दों के साथ संबंध स्थापित करें , Prepositions कहलाते हैं ।
( A preposition is a word which shows the relationship between the noun at the end of the phrase and the word it modifies . )
KINDS OF PREPOSITIONS Prepositions तीन प्रकार की होती हैं -
1 .Simple Prepositions ( सरल संबंधबोधक अव्यय )
2 .Compound Prepositions (संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )
3 . Phrasal Prepositions (वाक्यांश संबंधबोधक अव्यय )
1. Simple Prepositions (सरल संबंधबोधक अव्यय)
जैसे above , over , in , against , of , on , off , to , up , with , at , by , for , from , out , till , through , down etc .
2.Compound Prepositions(संयुक्त संबंधबोधक अव्यय)
ये preposition ' a ' या ' be ' अथवा preposition के साथ मिलकर बनती हैं ; जैसे without , within , outside , inside , into , behind , beside , beneath , below , across , be tween etc .
3.Phrasal Prepositions (वाक्यांश संबंधबोधक अव्यय)
ये preposition दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़कर बनती हैं ; जैसे - By means of , because of , on account of , in opposition to , with regard to , for the sake of ,instead of , on behalf of , in the event of , along with , in addition to , in case of , in place of , in spite of , in favour of , in accordance with , in course of , with reference to , in respect to , in comparison to , according to etc .
मैं आपको एक खास पद्धति के बारे में बताना चाहता हूँ जिसके माध्यम से आपको कभी भी कोई भी समस्या नहीं होगी । इस पद्धति को preposition In के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ ।
In (में)
अब कभी किसी वाक्य में in शब्द आये तो उसका अर्थ “में” होगा । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जब कभी किसी भी वाक्य में “में” शब्द आए तो उसके लिए in प्रयोग होगा । मतलब हर डॉक्टर इंसान होता है, लेकिन हर इंसान को डॉक्टर नहीं कहा जाता । In का अर्थ “में” होगा लेकिन हर “में” के लिए in का प्रयोग नहीं करेंगे, तो हमें यह सीखना है कौन-सा “में” के लिए In प्रयोग होगा तथा कौन-सा “में” के लिए अन्य preposition का । 1. यदि “में” का प्रयोग बड़े शहरों के लिए किया गया हो ।
जैसे:- मैं दिल्ली में रहता हूँ ।
I live in Delhi.
2. “में” का प्रयोग महीनों, साल या मौसम के नाम के साथ किया गया हो ।
जैसे:- वह जनवरी में आएगा ।
He will come in January.
वह 2001 में आया ।
He came in 2001.
तुम गर्मी में कहाँ जा रहे हो?
Where are you going in summer?
3. यदि “में” का प्रयोग समय अवधि के लिए किया गया हो। जैसे:- मैं दो घंटे में आ रहा हूँ ।
I am coming in 2 hrs.
4. यदि “में” का प्रयोग राज्य के नाम, देश के नाम या महाद्वीप के नाम के साथ किया गया हो ।
जैसे:- हम एशिया में रहते हैं । We live in Asia. 5. यदि “में” का प्रयोग नदी, ग्रह, उपग्रह, खाड़ी, जंगल इत्यादि के लिए किया गया हो ।
जैसे:- हम पृथ्वी में रहते हैं । We live in the Earth. 6. यदि “में” का प्रयोग गाँव शब्द के लिए किया गया हो न कि किसी गांव के नाम के साथ ।
जैसे:- मोहन गांव में रहता है । Mohan lives in the village. 7. यदि “में” का प्रयोग किसी भी शहर के location के साथ किया गया हो तो in का प्रयोग होगा ।
जैसे:- मैं रिसाली सेक्टर में रहता हूँ ।
I live in Risali Sector.
8. किसी वस्तु के अंदर दूसरी वस्तु हो तो In का प्रयोग करते हैं ।
जैसे:- डिब्बे में एक पेन है ।
There is a pen in the box.
9. आर्थिक स्थिति को दर्शाने के लिए ' में ' का अर्थ प्रकट करता है । जैसे –
(a) He spent his whole life in poverty.
(b) She was born in a rich family.
10. Colour, size or shape बताने के लिए
जैसे :- यह रेड कलर में आता है
It comes in Red colour.
11. भौतिक परिवेश को बताने के लिए
जैसे :- मै अँधेरे में हूँ |
I am in darkness.
कुछ ऐसी Verbs जिनके साथ in लगता है
arrive in(पहुंचना) Satish arrived in Last Week.
believe in(विश्वास करना)We believe in our traditions.
born in(में उत्पन्न होना) He was born in a rich family.
call in(बुलाना)The king called in the girl at once.
5 . deal in का व्यापार करना I deal in gold.
6 . fill in पूरा करना Fill in the blanks.
7 . give in हार जाना The enemy gave in the battle.
8 . indulge in संलिप्त होना We should not indulge in bad practices.
9 . trust in पर विश्वास करना Trust in God.
At (में)
1. यदि “में” का प्रयोग छोटे शहरों के साथ किया गया हो।
जैसे:- हम भिलाई में रहते हैं ।We live at Bhilai.
2. यदि “में” का प्रयोग किसी गाँव के नाम के साथ किया गया हो।
जैसेः - वह रामपुर में रहता हैं । He lives at Rampur.
3. यदि घड़ी के किसी समय पर कोई अन्य कार्य हो रहा है तो उसे "at” लगाकर बनाएंगे ।
जैसे:- मैं दिल्ली 2 बजे जा रहा हूँ । I am going to Delhi at 2 O' Clock.
4. यदि “में” का प्रयोग उम्र के लिए किया गया हो । जैसे:- वह 25 की उम्र में शादी की ।
She got married at 25.
5. At का प्रयोग अवस्था बतलाने के लिए भी होता है । जैसे:- At home, at school etc.
6. भाव या price बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाएगा|
जैसे:- Milk is selling at 30 rupees per litre . 7. स्पीड बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे:- He is driving a car at 100 km / hr. 8. At का प्रयोग night, noon, midnight, Dawn बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाएगा।
जैसेः - He came at noon .
On (पर)
1. यदि “को" का प्रयोग दिनों के नाम के साथ किया गया हो ।
जैसे: - वह सोमवार को आयेगा ।
He will come on Monday.
2. यदि “को" का प्रयोग दिनाँक या तारीख के लिए किया गया हो । |
जैसे: - मोहन 15 अगस्त को दिल्ली जायेगा ।
Mohan will go to Delhi on 15 August.
3.कोई वस्तु किसी वस्तु के ऊपर हो और आपस में touch
हो तो पर शब्द के लिए on का प्रयोग करेंगे।
जैसे: - टेबल पर एक किताब है ।
There is a book on the table.
4.अन्य।
जैसे: - हम ड्यूटी पर हैं ।
We are on duty.
From (से)
1. यदि “से” का प्रयोग किसी स्थान के लिए किया गया हो ।
जैसे: - मैं दिल्ली से आ रहा हूँ ।
I am coming from Delhi.
2. दो समय बिंदु या दो स्थानों के लिए।
जैसे: - सुबह से शाम तक ।
From morning to evening.
3.किसी बीमारी से ग्रसित हो ।
जैसे: - मैं बुखार से ग्रसित हूँ ।
I am suffering from fever.
नोट: - लेकिन किसी बीमारी से मृत्यु हो जाये तो of का प्रयोग करेंगे ।
जैसे: - वह कैंसर से मरा ।
He died of cancer.
By(से,द्वारा,तक)
1. यदि 'से' का प्रयोग किसी यातायात के साधन के लिए किया गया हो ।
जैसे: - मैं दिल्ली ट्रेन से जा रहा हूँ ।
I am going to Delhi by train .
2. हम जानते हैं कि ‘तक' के लिए ‘till' का प्रयोग किया जाता है, लेकिन भविष्य में तक के लिए by का प्रयोग होगा । जैसे: - वह दो बजे तक पढ़ता है ।
He reads till 2 O' Clock.
वह दो बजे आएगा ।
He will come by 2 O' Clock.
3. Passive voice में subject को ‘by' लगा कर लिखा जाता है ।
जैसे: - रावण राम के द्वारा मारा गया ।
Ravan was killed by Ram.
4. निकटता बताने के लिए भी by का प्रयोग होगा ।
जैसे: - मोहन मेरे निकट बैठेगा ।
Mohan will sit by me.
5. अन्य उदाहरण: -
1. भारत मैंच दो विकेट से जीता ।
India won the match by 2 wickets.
2. आपके घड़ी में क्या बजा है?
What is the time by your watch
3. खैर आपका नाम क्या है?
By the way what is your good name?
4. ट्रेन दो घंटे से लेट है ।
Train is late by 2 hours.
For (के लिये)
जैसे: - मैं मोहन के लिए खाना पका रहा हूँ ।
I am Cooking food for Mohan.
Otherwise (अन्यथा, नहीं तो)
जैसे: - जल्दी आओ, अन्यथा मैं दरवाजा बंद कर दूंगा।
Come soon, otherwise I will close the door.
With (से, के साथ)
1. किसी वस्तु का प्रयोग किसी काम के लिए किया गया हो ।
जैसे: - मैं लेटर पेन से लिख रहा हूँ ।
I am writing a letter with a pen.
2. किसी के साथ होने की बात हो ।
जैसे: - मोहन मेरे साथ है ।
Mohan is with me.
Beside (के बाजू में)
जैसे: - स्कूल के बाजू में एक मैदान है ।
There is a ground beside the school.
Behind (के पीछे)
जैसे: - स्कूल के पीछे एक मार्केट है ।
There is a market behind the school.
In front of (के सामने)
जैसे: - स्कूल के सामने एक गार्डन है ।
There is a garden in front of the school.
Under (के नीचे)
जैसे: - पेड़ के नीचे एक बन्दर है ।
There is a monkey under the tree.
Apart from (के अलावा)
जैसे: - दस बच्चे जा रहें हैं, मोहन के अलावा ।
Ten boys are going a part from Mohan.
Since (चूँकि)
जैसे: - चूंकि वह बीमार था ।
Since he was sick.
So that (अतः, इसलिए)
जैसे: - वह भूखा था, इसलिए मैने खाना दिया ।
Since he was hungry so that I gave him food.
पाठ दो - Lesson 2
Conjunction
दो शब्दों या दो वाक्यों को जोड़ने के लिए जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है conjunction कहलाता है । Mrs. अनुराधा को Principal का Call आता है तथा वह स्कूल जाती है वहां Principal Mam उसके बच्चे राहूल के बारे में दो बाते बताती है:
1. राहूल पढाई में बहुत अच्छा है । 2. वह रोज लेट आता है । Mrs अनुराधा घर पर आकर अपने पति को यह बात बताती है कि “राहुल पढाई में बहुत अच्छा है पर वह रोज स्कूल लेट आता है ।" (Rahul is very good in studies But he comes late daily.) उपरोक्त वाक्य को ध्यान से देखे तो Mrs. अनुराधा ने Principal के बताये गये दो अलग-अलग वाक्यों को “पर” (But) नामक शब्द से जोडकर एक नया पूर्ण वाक्य बनाती है । इस तरह से पर शब्द का प्रयोग दो वाक्यों को जोड़ने में किया गया है । अतः इसे Connector या Conjunction कहेंगें ।
Or (या)
जैसेः - क्या तुम चाय या कॉफी लोगे? Will you take tea or coffee?
Because (क्योंकि)
जैसेः - मैं सुबह जल्दी उठ गयी क्योंकि मुझे ट्रेन पर चढ़ना है ।
I woke up early in the morning because I had to board the train.
So (इसलिये)
जैसेः - घर बंद था इसीलिये वो पड़ोसी के घर पर सो गया ।
The house was locked so He slept at the neighbour’s house.
Before (के पहले)
जैसे: - तुम दो बजे के पहले नहीं आ सकते हो ।
You cannot come before 2 O’clock.
After (के बाद)
जैसे: - वह दो बजे के बाद आया ।
He came after 2 O’clock.
Between (के मध्य में, के बीच में)
दो व्यक्ति या वस्तु या स्थान के लिए ।
जैसे: - मैं मोहन व सोहन के बीच बैठूँगा ।
I will sit between Mohan and Sohna.
Among (के मध्य में, के बीच में) दो से अधिक व्यक्ति वस्तु या स्थान के लिए ।
जैसे: - मैं बच्चो के बीच में बैठूँगा ।
I will sit among the children.
Within (के भीतर)
जैसे: - वह दो घंटे के भीतर आ सकता है ।
He can come within 2 hrs.
As (जैसा कि)
जैसे: - जैसा कि मेरे दोस्त ने कहा ।
As my friend told.
Therefore (अतः)
जैसे: - वह पैसे नहीं दे रहा था अतः मैंने पीटा ।
He was not giving money therefore I beat.
Although (हालांकि)
जैसे: - हालांकि वह बीमार था, पर वह आया । Although he was sick but he came.
Until (जब तक)
जैसे: - जब तक वह नहीं आयेगा, हम दरवाज़ा नहीं खोलेंगे ।
Until he does not come we will not open the door.
Unless (जब तक नहीं)
जैसे: - वह जब तक खाना नहीं पकायेगा, हम नहीं जायेंगे ।
Unless he cooks the food we will not go.
If (यदि, अगर)
जैसे: - यदि आप जायेंगे ।
If you will go.
And (और)
जैसे: - राम और मोहन मेरे साथ जा रहे हैं ।
Ram and Mohan are going with me.
In spite of (के बावजूद)
जैसे: - गरीबी के बावजूद वह पढ़ाई पूरा किया ।
He completed study in spite of poverty.
Instead of (बदले में)
जैसे: - बात करने के बदले में कुछ काम करना शुरू करो ।
Instead of talking, start doing something.